। । हाट दुकानो का किया अवलोकन । ।

होशंगाबाद। नर्मदा तथा तवा नदियों के संगम स्थल बांद्राभान में परंपरागत 4 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर उमाकांत उमराव ने किया। उन्होंने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संगम स्थल पर मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर मेला का शुभारंभ किया। कमिश्नर ने मां नर्मदा को जल, पुष्प, फल तथा अक्षत अर्पित कर उनकी आरती की। इस अवसर पर कलेक्टर अविनाश लवानिया , पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना, जनपद पंचायत होशंगाबाद की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी, सहायक कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े, एस.डी.एम. मनोज उपाध्याय , तहसीलदार राजेश बौरासी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कमिश्नर उमराव ने मेले में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने नदी में आते हैं। उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। मेला स्थल में साफ-सफाई नियमित रूप से करायें। माँ नर्मदा में किसी भी तरह की गंदगी तथा अपशिष्ट पदार्थ न जाने पाये इसके लिए उचित प्रबंध करें। इस दौरान लोगो को आकर्षित करने के लिए विभिन्न दुकाने भी लगाई गई है। कमिश्नर ने हाट दुकानो का अवलोकन भी किया।

Source : Agency